Offers

Jun 27, 2014

Hindi message collection

Funny Indian WhatsApp message in Hindi

अर्ज किया है,,,
                      दिल में कोई गम नहीं,,,
बातों में कोई दम  नहीं,,,
                      ये ग्रुप है "नवाबो"का,,,
यहाँ कोई किसीसे कम नहीं,,,
👍👍✌✌👍👍

एक लड़के की सगाई एक बहुत ही
खूबसूरत लड़की के साथ तय हुयी…
वो दोनों पूरे पूरे दिन WhatsApp पर
 चेटिंग करते रहते थे  ..
आखिर वो रात आ ही गयी जिसका उन्हें इंतज़ार था.
उस रात लड़का, लड़की का घूंघट उठाकर बोला -
"तुम वाकई ही बहुत खूबसूरत हो"… 
बताओ हनीमून के लिए कहाँ चलें ?
लड़की शर्माती हुयी बोली:-
 "अदले हफ्ते दम्मू ततमील तले… ??"
मोरल:- कम से कम एक कॉल तो कर लेना चाहिए था.
बस देख लिया ...
फ्री के whatsapp का नतीजा ?
अब जा 'दम्मू ततमील' ..??
😄😃😀😂😂😂


भिखारी- कुछ खाने को दे दो 🍗👏
लड़की - टमाटर खाओ 🍅🍅 🍅

भिखारी - रोटी दे दो 🍪🍪

लड़की - टमाटर खाओ  🍅🍅

भिखारी - अच्छा लाओ टमाटर ही दे दो 🍅🍅🍅🍅

लड़की की मा - अरे तुम जाओ बाबा  ...ये तोतली है ...कह रही है ..😠😡कमाकर खाओ ... 😜😛🍅🍪😂😆😆😆

*जानवरों का अज़ब संसार*
~~~~~~~~~~~~~~
दुनिया में एक सांप ऐसा है
जो हर सेकंड में
0.5 सेंटीमीटर
बढ़ता है,
और
अगर वो अपना मुंह अपने
जिस्म के किसी भी हिस्से
को टच कर दे,,
तो वो फ़ौरन मर जाता है।
ये दुनिया का बेहद
ज़हरीला सांप है..
और
ये सांप
केवल






"Nokia" के
1100 मोबाइल की
"Games" में पाया
जाता है।
ध्यान देकर
पढने के लिए
बहुत बहुत शुक्रिया।
😂😂😂😂



बैक से फोन आया और मुझसे कहा की आप 6000/रू महिना भरते रहो
और रिटायर मेंट के वक्त आपको 1 करोड़ मिलेगे
मैने कहा की प्लान को उल्टा कर दो
आप मुझे अभी 1 करोड़ रू दे  दो
हर महिने 6000/रू लेते रहना मेरे मरने तक
बैक वालो ने फोन काट दिया
मेने कुछ गलत कहा क्या..👏
😆😆😆😆😆😆😆😆

Aaj ka Gyaan:
पेन खो जाए तो नया ले सकते हो, मगर उसका ढक्कन
खो जाए तो नया नहीं ले सकते.
इसलिए लाइफ में एक बात हमेशा याद
रखना दोस्तों,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पेन हमेशा "टिचुक-टिचुक" वाली ही लेना!!😜😄😄


डरपोक है वो लोग जो शादी नहीं करते...
साला जिगर चाहिए.. बरबाद होने के लिए..
खाली तीन पत्ती मे ब्लाइंड ब्लाइंड चिलानेसे कुछ साबीत नही होता😂😂😜😜😜😜

No comments:

Post a Comment