Offers

Jul 23, 2014

Piyakkad chuha In jungle

Piyakkad Chuha


: एक चीता सिगरेट का कश लगाने
ही वाला था कि अचानक
चूहा वहाँ आया और बोला,
"भाई छोड़ दो नशा,
आओ मेरे साथ,
देखो जंगल कितना खूबसूरत है।"
चीता चूहे के साथ चल दिया।
हाथी कोकीन ले रहा था, चूहा फिर बोला,
"भाई छोड़ दो नशा,
आओ मेरे साथ,
देखो जंगल कितना खूबसूरत है।"
हाथी भी साथ चल दिया।
आगे शेर व्हिस्की पीने की तैयारी कर रहा था,
चूहे ने उसे भी वही कहा।
शेर ने ग्लास साइड पर रखा और चूहे को 5-6 थप्पड़ मारे।
हाथी बोला: अरे क्यों मार रहे हो इस बेचारे को ?
शेर बोला, "ये साला रोज़
भांग पीके ऐसे ही सबको पूरी रात
जंगल घुमाता है।

No comments:

Post a Comment